Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एक महीने पुरानी चोरी का हुआ खुलासा, सरकंडा पुलिस ने आरोपी और नाबालिग साथी को पकड़ा...

बिलासपुर, 01 अगस्त 2025।बिलासपुर थाना सरकंडा पुलिस ने एक महीने पुरानी चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी और एक विधि संघर्षरत नाबालिग को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गई सोने-चांदी की ज्वेलरी और नगदी मिलाकर कुल ₹10,000 मूल्य की संपत्ति जब्त किया है।
आपको बता दे कि प्रार्थिया खुशबू जायसवाल, निवासी खमतराई, काली मंदिर के पास, ने 17 जून 2025 को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दोपहर करीब 2 बजे वह दुकान जाने के लिए घर में ताला लगाकर गई थी। रात 10 बजे जब वह लौटी, तो देखा कि आलमारी का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी से चांदी की पायल, बिछिया, सोने की टॉप्स और ₹2,100 नगद चोरी हो गए थे।
01 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक गहनों को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को जानकारी दी गई, जिनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सरकंडा  सिद्धार्थ बघेल, और थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय की टीम ने कार्रवाई की है।

पुलिस ने संदेह के आधार पर एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने साथी उत्तम साहू उर्फ सिद्धू (उम्र 19 वर्ष, निवासी भाठापारा खमतराई) के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया। इसके बाद उत्तम साहू को भी गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों के कब्जे से चोरी गया मशरूका जब्त किया गया।सरकंडा पुलिस ने उत्तम साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।वही नाबालिग आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments