बिलासपुर, 14 अगस्त 2025। बिलासपुर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर Payal Ek Naya Savera Welfare Foundation ने मोहंती गर्ल्स स्कूल में एक प्रेरणादायक और भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर का मुख्य उद्देश्य था — शिक्षा को हर बच्चे का अधिकार बनाना और यह सुनिश्चित करना कि आर्थिक कठिनाइयों के कारण कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित न हो।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शुशांत शुक्ला उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथि विजय अग्रवाल एवं सुशील अग्रवाल ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, वहीं विशेष अतिथि के रूप में आशा अग्रवाल और पूनम श्रीवास्तव ने बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें प्रेरित किया।
कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण तब आया, जब फाउंडेशन ने घोषणा की कि वे 17 बच्चों की शिक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी उठाएँगे। इसमें बच्चों की किताबें, स्कूल फीस, यूनिफॉर्म और अन्य शैक्षणिक आवश्यकताएँ शामिल होंगी।फाउंडेशन के उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह राजपूत, सचिव चंचल सलूजा और अप्पू केसरी ने भी इस मुहिम में विशेष योगदान दिया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सहयोग का संकल्प लिया।
फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल लाठ ने कार्यक्रम के दौरान कहा“असली आज़ादी तब होगी, जब इस देश का कोई भी बच्चा अज्ञान के अंधेरे में नहीं रहेगा।हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक हर घर में शिक्षा का दीप नहीं जलता”उन्होंने आगे कहा “आज ये 17 बच्चे हमारे सपनों का हिस्सा हैं, कल यही बच्चे भारत का उज्ज्वल भविष्य बनेंगे।हमें केवल तिरंगे से प्रेम नहीं, बल्कि उस हर बच्चे से प्रेम करना होगा जो इस तिरंगे के नीचे सपने देख रहा है।”
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे शिक्षा की इस मशाल को हर गली, हर गाँव और हर घर तक पहुँचाएँगे, ताकि किसी भी बच्चे के सपनों को आर्थिक मजबूरी न तोड़ सके।
0 Comments