Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

थाना सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई – सड़क जाम कर जन्मदिन मनाने वाले 10 युवक गिरफ्तार, बुलेट जब्त...,थाना प्रभारी की सतर्कता से राहगीरों को मिली राहत, शहर में दिया सख़्त संदेश...


बिलासपुर, 08 अगस्त 2025। बिलासपुर थाना सकरी पुलिस ने एक बार फिर सक्रियता और क़ानून व्यवस्था के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए मुख्य सड़क पर जश्न के नाम पर हंगामा करने वाले 10 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी की त्वरित पहल और सख्त रवैये का नतीजा है, जिससे शहरवासियों को राहत मिली और कानून व्यवस्था को ठोस संदेश गया।


जानकारी के अनुसार, 07 अगस्त 2025 की रात लगभग 09:30 बजे उसलापुर स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने कुछ युवकों ने बुलेट मोटरसाइकिल बीच सड़क पर खड़ी कर उस पर केक रखकर जन्मदिन मनाना शुरू कर दिया। मौके पर वीडियो शूट भी किया जा रहा था। इस दौरान सड़क पूरी तरह जाम हो गई, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। जांच के बाद पुलिस ने निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

1. रवि चतुर्वेदी (20), सतनाम नगर, अमेरी


2. ऋतिक सोनी (22), आनंद नगर, उसलापुर


3. गोविंद रजक (19), उसलापुर


4. निखिल पटेल (19), साई नगर, उसलापुर


5. प्रशांत भारती (19), साई नगर, उसलापुर


6. ओंकार लहरे (20), बगीचापारा, अमेरी


7. विक्रांत लहरे (19), डीहपारा, अमेरी


8. समीर नवरंग (25), आनंद नगर, उसलापुर


9. असकरण दास कुर्रे (20), बगीचापारा, अमेरी


10. विशाल लहरे (20), बगीचापारा, अमेरी

घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल को ज़ब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2), 285, 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध कर आम जनता को परेशान करने वालों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। ऐसे तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी इस प्रकार की हरकत करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई ने न केवल कानून व्यवस्था को मजबूती दी है, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया है कि बिलासपुर पुलिस शहर की सड़कों को अराजकता का अड्डा बनने नहीं देगी।

Post a Comment

0 Comments