Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 22 किलो गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार...,सीपत थाना और सायबर सेल की संयुक्त रेड, झाड़ू बेचने की आड़ में चल रहा था मादक पदार्थों का धंधा...

बिलासपुर जिले में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान “प्रहार” के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना सीपत एवं ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) की संयुक्त टीम ने एक छापेमारी अभियान में 22 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत ₹3.30 लाख आंकी गई है।

मुखबिर से मिली थी सूचना, झाड़ू के पैकेट में छिपा था गांजा

पुलिस को आज तड़के सूचना मिली कि थाना सीपत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मटियारी में स्थित शिव मंदिर के पीछे एक मकान में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा गया है। सूचना के अनुसार आरोपी झाड़ू बेचने की आड़ में गांजा का अवैध व्यापार कर रहे थे। प्राप्त जानकारी को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और तत्परता से संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई।

रेड के दौरान जब्त हुआ 22 किलो गांजा

टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए भूरे रंग की ब्राउन टेप से लिपटे 10 पैकेट बरामद किए, जो देखने में झाड़ू जैसे आकार के थे। जब इनकी तलाशी ली गई तो अंदर से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। कुल बरामद गांजे का वजन 22 किलो है।

पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार 

1. देवकुमार सूर्यवंशी, पिता साहेब लाल सूर्यवंशी, उम्र 46 वर्ष, निवासी ग्राम मटियारी, थाना सीपत
2. बालकृष्ण सिसोदिया उर्फ भुरू, पिता लालमन सिसोदिया, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम मटियारी, थाना सीपत।

एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज

गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 275/25, धारा 20(बी), 29 नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज़ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ जारी है तथा यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनका संबंध किसी बड़े गिरोह से तो नहीं है।

एंड-टू-एंड विवेचना और फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन शुरू

पुलिस ने जानकारी दी है कि केवल गांजा बरामद करने तक कार्रवाई सीमित नहीं रहेगी। मामले में एंड-टू-एंड विवेचना की जाएगी। साथ ही आरोपियों के आर्थिक लेन-देन और आय स्रोत की फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन कर यह पता लगाया जाएगा कि मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में और कौन-कौन शामिल है।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही

 अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, अनुज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ए.सी.सी.यू. सिद्धार्थ बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक, सरकंडा,निरीक्षक गोपाल सतपथी, थाना प्रभारी, सीपत,निरीक्षक अजहरउद्दीन, प्रभारी, सायबर सेल,सउनि शिवसिंह बक्साल, प्र.आर. देवमुन पुहुप, राहुल सिंह, कौशल वस्त्रकार, परमेश्वर सिंह, संजय यादव, अविनाश कश्यप, राजेन्द्र साहू

टीम को मिलेगा पुरस्कार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस संयुक्त कार्यवाही की सराहना करते हुए संलिप्त पुलिस टीम को उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Post a Comment

0 Comments