बिलासपुर हनुमान जयंती के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा धनपुर और सरखोर स्थित हनुमान मंदिरों में भव्य पूजा-अर्चना एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे उत्साह के साथ पर्व को मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके पश्चात मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन स्थल पर भक्तों में विशेष उत्साह और भक्ति भावना का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर स्वामी कृष्णप्रपन्ना चार्य जी महाराज की उपस्थिति ने वातावरण को आध्यात्मिक रंग से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबड़िया, सरोज पवार, प्रिया त्रिवेदी, रमेश बजाज, शेरा ताम्रकार, प्रकाश साहू, सागर पटेल, नवीन विश्वकर्मा, संतोष साहू, सचिन पांडे, प्रदीप कुमार, अनुराग पांडे, आशीष पांडे, श्रवण साहू और पूरन यादव सहित संगठन के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आयोजन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सहभागिता के साथ संपन्न हुआ।
0 Comments