बिलासपुर 02 अप्रैल 2025।बिलासपुर रामनवमी के पावन पर्व पर अयोध्या धाम के दिव्य दर्शन करने भव्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 1008 राम भक्तों के मन में आस्था और उत्साह का संचार करते हुए इस यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को यात्रा संयोजक प्रवीण झा की अध्यक्षता में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। दर्शनार्थियों के लिए एक दिशा-निर्देश भी जारी किया गया।
हंसाविहार स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में यात्रा संयोजक प्रवीण झा ने विभिन्न समितियों को जिम्मेदारियां सौंपी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए 21 एसी बसों का प्रबंध किया गया है। साथ ही, चिकित्सा और सुरक्षा दल की भी विशेष तैनाती सुनिश्चित की गई है।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए भोजन, जलपान और विश्राम स्थलों की भी व्यवस्था की गई है। इस यात्रा का एकमात्र उद्देश्य भगवान श्रीराम के दिव्य दर्शन कराना और सनातन परंपरा को जीवंत बनाए रखना है। बैठक में आयोजन समिति के सदस्य, स्वयंसेवक उपस्थित थे। बैठक में प्रमुख रूप से रामप्रताप सिंह,रौशन सिंह,त्रिभुवन सिंह,एके कंठ,रिंकू मित्रा,मुकेश झा,हरिशंकर कुशवाहा, सागर साहू,सनद पटेल, संतोष सिंह,संतोष चौहान, अभिषेक साहू,संजय द्विवेदी,सन्नी गिरी,जयदीप घोष,चन्द्रकिशोर प्रसाद,शौलेन्द्र सिंह,शुभम राय,अशोक पाण्डेय,सूरज कौशिक,अजित पंडित,उचित सूद,राकेश राय,वैनकट नायडू,राजीव अग्रवाल, निभा दास,भाग्य लक्ष्मी,निहारिका त्रिपाठी,नितीन श्रीवास्तव,राजकुमार जैसवानी,योगेश बोले, रुपेश कुशवाहा शामिल थे।
सुरक्षा और चिकित्सा दल
यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस और स्वयंसेवकों की टीम तैनात होगी। आपात स्थिति में सहायता के लिए एंबुलेंस और चिकित्सा दल की व्यवस्था भी की गई है। हर बस में एक स्वयंसेवक की टीम सभी दर्शनार्थियों का ख्याल रखेगी। इसके अलावा दर्शनर्थियों को भी अनुशासन का पालन अनिवार्य होगा। ताकि यात्रा में किसी को भी कोई दिक्कत न हो।
दर्शनार्थियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
01 सभी भक्त भगवा वस्त्र धारण कर पांच अप्रैल की सुबह 10 बजे पुलिस मैदान में पहुचेंगे।
02 भक्तों को अपना ओरिजनल पावती और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से रखना होगा।
03 प्रस्थान से ठीक पहले आई कार्ड वितरण सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक ही होगा।
04 ओरिजनल पावती जमा करने पर ही आई कार्ड एवं अन्य सामग्री का पैकेट मिलेगा।
05 बस में प्रवेश के लिए आधार कार्ड साथ में लाना एवं आई कार्ड पहनना अनिवार्य। दर्शणार्थी बस इंचार्ज के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।
यह ध्यान रखना भी अनिवार्य
पांच अप्रैल की दोपहर एक बजे पुलिस ग्राउंड से बस अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी। दर्शनार्थियों की रात्रि भोजन व्यवस्था अंबिकापुर में होगी। रात्रि भोजन हेतु 45 मिनट का समय निर्धारित है। रात्रि भोजन के बाद अंबिकापुर से बस सीधे प्रयागराज सुबह पांच बजे पहुंचेगी। प्रयागराज में सुबह दैनिक क्रिया से निवृत होकर संगम स्नान के बाद बस किसी भी स्थिति में 6.30 बजे अयोध्या के लिये प्रस्थान कर जाएगी। यदि कोई यात्री प्रयागराज में देरी करता है या उससे बस छूटती है तो उनको अपने स्वयं के साधन से अयोध्या पहुंचना होगा। प्रयागराज से निकलते ही बस में नाश्ता का पैकेट वितरण बस इंचार्ज द्वारा किया जाएगा। अयोध्या सूर्या पैलेस होटल में फ्रेश होकर हम सभी का दोपहर सामूहिक भोज होगा।
प्रयागराज में निकलेगी पदयात्रा
रामनवमी के दिन छह अप्रैल को दोपहर भोजन के बाद सूर्या पैलेस होटल से पीला वस्त्र धारण करके 1008 लोगों का जत्था प्रभु रामलाल दर्शन हेतु मंदिर प्रस्थान करेगी। सूर्या पैलेस होटल में शाम 7:00 बजे आध्यात्मिक कार्यक्रम उसके बाद रात्रि भोजन और भोजन के बाद वापसी यात्रा प्रारंभ होगा। दर्शनार्थी को अपने बस में ही यात्रा करनी होगी अन्य बस में यात्रा की अनुमति नहीं है उल्लंघन करते पाए जाने पर उनकी यात्रा स्थगित कर दी जाएगी ।
0 Comments