बिलासपुर 02 मार्च 2025 l जब से भाजपा की सरकार केंद्र में स्थापित हुई l प्रधानमंती नरेंद्र मोदी ने स्लम क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत कुछ सोचा और उसे मूर्तरूप दिया लिए
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने विचार कर छत्तीसगढ़ राज्य के कई शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का इरादा कर
लिया ताकि झुग्गी झोपडी में रहने वालों को स्मार्ट सुविधा के तहत निःशुल्क मकान मिल जाये l
प्रधानमंत्री की इसी सोच के क्रियान्वयन का लाभ झुग्गी के निवासी करने लगे l अपने पुराने मकानों मे आज भी रहकर प्रधानमंत्री आवास को हॉस्टल बनाकर.छात्र - छात्रों से प्रति बिस्तर के हिसाब किराया वसूल रहे हैँ l
प्रधानमंत्री की इस महत्वकांक्षी योजना को पालिता लगाने नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी पीछे नहीं हैँ बकायादा लम्बी रकम. लेकर मकान अलॉट करना, अलॉट हुए मकाकन को 3 से 5 लखा तक में बिकवाने के अतिमहत्वपूर्ण काम में लगे हैँ l
नगर निगम के ऐसे लोगों को निगम कमिश्नर का भी भय नहीं, हालांकि बता दें की इसी विभाग के कुछ अधिकारी, कर्मचारी भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद जिले से दूर हैँ l
जिलाधीश की अनुकरणीय पहल से कुछ सुधार होने की उम्मीद आमजन को है l
0 Comments