Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बावन परियों के साथ जंगल में मचाए थे जुआ का दंगल....बिलासपुर के रसूखदार जुआरी सहित तीन जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे.....जांजगीर पुलिस की कार्रवाई....



बिलासपुर 08 मार्च 2025।जांजगीर चांपा–जुआ के खिलाफ जांजगीर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बिलासपुर के एक नामचीन और रसूखदार तारबाहर निवासी राजकुमार सिंह  और अन्य दो लोगों को पकड़ने में सफलता पाई है।इन जुआरियों के पास से पुलिस नगद रकम सहित तास की पत्ती बरामद कर जप्त किया गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौकी पंतोरा क्षेत्र के अंगारखार जंगल में जुआ खेल रहे जुआरियों पर सायबर टीम और चौकी पंतोरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन जुआरियों को पकड़ा गया।जहां इनके पास से  नगदी रकम 71,300/ रूपये, 52 पत्ती तास को किया बरामद कर जप्त किया गया है।पुलिस ने इस मामले में 01. राजकुमार सिंह निवासी बिलासपुर तारबहार नाका वार्ड क्रमांक 29 थाना तारबहार जिला बिलासपुर
02. यशवंत यादव निवासी सरखों चौकी नैला थानाकोतवाली जांजगीर जिला जांजगीर चांपा
03. नरेन्द्र कुमार निवासी खरौद थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा को पकड़कर आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

0 Comments