Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ऑनलाइन सट्टेबाज सक्रिय, मोबाइल पर लगा रहे चौके-छक्के के दाव..,पुलिस की बनाई गई स्पेशल टीम निष्क्रिय...


बिलासपुर 09 मार्च 2025।बिलासपुर क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले आईपीएल की तैयारी के साथ ही सटोरिए भी सक्रिय हो गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी का बाजार गर्म रहा, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। सूत्रों के मुताबिक, सटोरियों ने पहले से ही तगड़ी सेटिंग कर ली थी, जिससे के वे बिना किसी डर के ऑनलाइन सट्टा संचालित करते रहे है ।अब आईपीएल के लिए भी बड़े खाईवालों ने पूरी योजना बना ली है, और शहर में अपने गुर्गों को तैनात कर दिया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ सट्टे का ट्रायल...

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ऑनलाइन सट्टे का बड़ा खेल चला रह था। इस दौरान करोड़ों का लेन-देन हुआ भी है, लेकिन पुलिस तब तक इसकी कोई सूचना नहीं पहुंची है,शहर में अलग-अलग जगहों पर ऑनलाइन सट्टे के अड्डे चलाए गए, जहां मोबाइल और लैपटॉप के जरिए दांव लगाए गए है, पुलिस से बचने के लिए इन सटोरियों ने अपने नेटवर्क को मजबूत कर लिया है। बताया जाता है कि शहर के कुछ प्रभावशाली लोग भी इस खेल में शामिल हैं, जो इन्हें संरक्षण दे रहे हैं।

 आईपीएल के लिए बनाई तगड़ी सेटिंग...

आईपीएल जैसे बड़े आयोजन के दौरान सट्टे का कारोबार कई गुना बढ़ जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए इन बड़े खाईवालों ने पहले से ही पूरी रणनीति तैयार कर ली है। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इस सेटिंग को आजमाया गया है, ताकि आईपीएल के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। शहर के अलग-अलग इलाकों में गुर्गे तैनात कर दिए गए हैं, जो बड़े सटोरियों के लिए काम करेंगे।

आईपीएल के दौरान बड़े खाईवाल शहर छोड़कर आसपास के इलाकों में शिफ्ट हो जाते हैं। वहीं, इनके गुर्गे शहर में रहकर सट्टे का संचालन करते हैं। सूत्रों के मुताबिक, सट्टेबाजों ने कई ऑनलाइन ऐप्स और चैट ग्रुप्स के जरिए नेटवर्क बना लिया है, जिससे बिना किसी जोखिम के सट्टा लगाया जा सके।

पुलिस के दावों की खुली पोल

हर साल की तरह इस बार भी पुलिस की बनाई गई एसीसीयू की टीम ने दावा कर रही है कि सट्टे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में हुई सट्टेबाजी पुलिस की तैयारियों की पोल खोल रही है। शहर में खुलेआम मोबाइल के जरिए लाखों-करोड़ों के दांव लगाए गए, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं लगी है????

Post a Comment

0 Comments