Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बदमाशों के हौसले बुलंद, थाने के सामने ही युवक की पिटाई...



बिलासपुर 06 मार्च 2025।बिलासपुर शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे थाने के सामने ही मारपीट करने से नहीं हिचक रहे। ऐसा ही एक मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां श्रीकांत वर्मा मार्ग तिराहे के पास दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। इस घटना की शिकायत करने जब एक युवक थाने पहुंचा, तो उसके साथ आए दोस्तों ने ही समझौते की बात को लेकर उसकी पिटाई कर दी। थाने के सामने हो रही इस मारपीट को देख पुलिस जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और युवकों को अलग कर कार्रवाई के लिए थाने ले गए।

सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि श्रीकांत वर्मा मार्ग तिराहे के पास दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। इस घटना के बाद एक पक्ष का युवक शिकायत करने के लिए थाने पहुंचा। उसके साथ उसके कुछ दोस्त भी थे, जो उसे समझौता करने की सलाह देने लगे। वे युवक को समझाइश देने के बहाने थाने के बाहर ले गए और वहीं पर समझौते की बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे। बात बढ़ी तो दोस्तों ने ही युवक की पिटाई शुरू कर दी।
थाने के सामने हो रही मारपीट को देखकर पुलिस जवान तत्काल वहां पहुंचे और सभी को अलग किया। इसके बाद मारपीट करने वाले युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। युवक की शिकायत पर पुलिस देर रात तक कार्रवाई में जुटी थी।

Post a Comment

0 Comments