Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फ्लाईओवर पर अंडों से भरी पिकअप पलटी,फूटे अंडों पर फिसल कर गिरते नजर आए राहगीर, टला बड़ा हादसा...


बिलासपुर 06 मार्च 2025।बिलासपुर तिफरा फ्लाईओवर पर बुधवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार से जा रही अंडों से भरी पिकअप एसबीआर कॉलेज के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पिकअप के ड्राइवर को चोटें आई हैं, जबकि वाहन में भरे सैकड़ों अंडे फूट गए। अंडों के फूटने से सड़क पर गंदगी फैल गई और बदबू भी आने लगी, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।राहगीर अंडों की चिकनाहट से सड़क पर फिसल कर गिरते भी नजर आए।सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंच मोर्चा संभाल लिया जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।

हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई और यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाने के साथ-साथ यातायात सुचारू करने की कवायद शुरू की थी। घायल ड्राइवर को अस्पताल भिजवाने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटी हुई पिकअप को हटवाया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।

अनदेखी कर रहा प्रशासन, लगातार हो रहे हादसे

तिफरा फ्लाईओवर पर हादसे होना कोई नई बात नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार, एसबीआर कॉलेज के सामने आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। अब तक कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, जबकि कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

बताया जाता है कि इस फ्लाईओवर में तकनीकी खामियां भी हादसों की बड़ी वजह हो सकती हैं। कई वाहन चालक भी इस स्थान को दुर्घटना संभावित क्षेत्र मानते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही यहां जरूरी सुधार कार्य नहीं किए गए तो भविष्य में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments