बिलासपुर 10 मार्च 2025।बिलासपुर सिरगिट्टी पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 किलो गांजा के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपिया से कुल 1,65,000 रुपये की जब्ती हुई है, जिसमें बिक्री से प्राप्त 5,000 रुपये भी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एएसपी राजेंद्र जायसवाल और सीएसपी निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी रजनीश सिंह ने टीम गठित कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी।
नौ मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि राजलक्ष्मी वर्मा (27), निवासी यादव नगर, तिफरा एक खंडहर के पास मटमैले प्लास्टिक बोरे में गांजा रखकर बिक्री कर रही है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपिया को पकड़ लिया। तलाशी में 16 किलो गांजा (कीमत 1.60 लाख रुपये) और 5,000 रुपये नकद बरामद हुए।
आरोपिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(B) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
0 Comments