Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मातृ शिशु भवन की तबीयत खराब निजी सिक्योरिटी गार्ड कर रहे मोटी कमाई परिजनों से अंदर जाने के लिए मांगती है पैसा

बिलासपुर 28 फरवरी 2025/ बीजेपी की सरकार जब छत्तीसगढ़ में बनी तब बिलासपुर शहर एवं आसपास के ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए जिला अस्पताल के पीछे 100 बिस्तरों का मातृ शिशु भवन बनाया गया था l  जहां प्रसूति महिलाओं के लिए विशेष प्रकार की सुविधा उपलब्ध की गई थी l  खान-पांन से लेकर के दवाई तक की पूरी सुविधा निःशुल्क थी l 

उनके परिजनों से मिलने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी,  किंतु वर्तमान में कंसल्टेंट एजेंसी को ठेका दे देने के बाद से उनके कर्मचारियों के दुर्व्यवहार का सामना मरीज के परिजनों को भी भुगतना पड़ता है l.

सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य सुविधाएँ मुहय्या कराई. गई किन्तु वही "ढाक के तीन.पात" इसके ठीक विपरीत इसका असर देखने को मिला l औरों को तो छोड़ दीजिए यहां तक की निजी सिक्योरिटी गार्ड की सर्विस करने वाली महिलाएं भी पैसा वसूली में पीछे नहीं हैँ l  बच्चा पैदा होते ही मिठाई के नाम पर गरीब परिजनों से वसूली शुरू कर देती हैँ l

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिलाधीश को अँधेरे मे रखकर निजी कर्मचारी यहाँ पैसा वसूली का गोरख धंधा कर रहे हैं l इसमें डॉक्टरों की कोई भूमिका नहीं है जो समय-समय पर आकर जांच करके चले जाते हैं उनके सामने तो सही पेश किया जाता है किंतु उन्हें सच्चाई का पता नहीं होता  l

हालांकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी यहां समय  - समय पर दौरा करके स्थिति का ज्यादा लेते हैं किंतु उनसे बहुत कुछ छुपाया जाता है यहां के डॉक्टर नर्स से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक सब मिले हुए हैं इन्हीं के सानिध्य मे पैसा वसूली का गोरख धंधा इस अस्पताल से संचालित हो रहा है l  

न्यूज़ हाईवे 24 के पास में इसकी संक्षिप्त रिपोर्ट है इसका खुलासा कोर्ट किया जाएगा अब अगला अंक आगे देखिये क्रमशः भाग 2......

Post a Comment

0 Comments