Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मजदूर बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी, अवैध महुआ शराब बनाने वालों की घेराबंदी,सीपत पुलिस की बड़ी कार्यवाही...


विलासपुर 08 फरवरी 2024।बिलासपुर सीपत पुलिस ने धौराकोना के उडांगी जंगल में छापेमारी कर 1,575 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की, जिसकी कीमत 4,72,500 रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में आठ आरोपी गिरफ्तार किए गए, जो महुआ शराब तैयार कर आगामी चुनाव में सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 34(1)(च) के तहत कार्रवाई कर सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सीपत पुलिस को सूचना मिली कि धौराकोना के उडांगी जंगल में नदी किनारे कुछ लोग अवैध रूप से महुआ शराब बना रहे हैं। यह इलाका कोरबा और जांजगीर-चांपा जिलों की सीमा से लगा हुआ है। पुलिस ने तीन टीमें बनाकर छापेमारी की, जिसमें आरोपी शराब बनाते रंगे हाथों पकड़े गए। उनके पास से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई, जिसमें शिवकुमार धनवार (195 लीटर), साधराम यादव (210 लीटर), कोंदा कुमार धनवार (210 लीटर), धनीराम धनुहार (150 लीटर), संजू धनवार (210 लीटर), अंजोर कुमार धनवार (195 लीटर), राम लल्ला यादव (180 लीटर) और अवध राम यादव (225 लीटर) शामिल हैं।

छापेमारी को सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मी एनटीपीसी के कर्मचारी और मजदूर के वेश में पहुंचे, जिससे शराब निर्माताओं को शक नहीं हुआ। महिला पुलिसकर्मियों ने भी गांव की महिलाओं का रूप धारण किया। जंगल में फैले इस बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने में पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस ने मौके पर मौजूद आठ क्विंटल लहान को लीलागर नदी में नष्ट कर दिया और शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किया। इस साल थाना सीपत में अब तक 27 मामलों में 27 आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए 2,294 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है, जिसकी कीमत 6,16,300 रुपये है।


इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी समेत एसआई शिव सिंह बक्साल, कमल फूल साहू, सहत्तर कुर्रे, भारत सिंह मरकाम, प्रआर जयपाल सिंह बंजारे, कौशल प्रसाद वस्त्रकार, सुबंध साय सिदार, आरक्षक प्रकाश जगत, सुभाष मरावी, राजेंद्र साहू, आकाश मिश्रा, दुर्गेश यादव, मुरित राम बघेल, रामचंद उईके, ज्ञानेश्वर यादव, दीपक साहू, मआर क्रांति मरकाम, ज्योति जगत सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments