Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अमृत मिशन का पानी नदी में बह रहा, अधिकारी सो रहे कुंभकर्णी नीद...


बिलासपुर 01 फरवरी 2024।बिलासपुर शहरवासियों को 24 घंटे पानी देने के वादे के साथ शुरू किए गए अमृत मिशन का पानी खुद प्रशासन की लापरवाही के कारण बर्बाद हो रहा है। पुराने अरपा पुल के पास दिनभर नदी में पानी नदी में बहाया जा रहा है, लेकिन निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है।

राहगीरों का कहना है कि यह स्थिति कई घंटों से बनी हुई है। पाइपलाइन से सीधे अमृत मिशन का पानी सीधे नदी में जा रहा है, जिससे न केवल पानी की बर्बादी हो रही है बल्कि मिशन के उद्देश्यों पर भी सवाल उठ रहे हैं। बावजूद इसके, नगर निगम के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे।

जब इस बारे में नगर निगम के जल विभाग के अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने जानकारी होने से इनकार कर दिया। वहीं, कुछ राहगीरों ने बताया कि पाइपलाइन से सीधे पानी व्यर्थ बह रहा है, लेकिन इसकी मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

शहरवासियों ने प्रशासन से इस पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि एक तरफ लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है, तो दूसरी ओर नदी में पानी व्यर्थ बह रहा है। अगर समय रहते पाइपलाइन की मरम्मत नहीं की गई तो आने वाले दिनों में पानी संकट और गहरा सकता है।

Post a Comment

0 Comments