न्यूज़ हाईवे 24
बिलासपुर 02 फरवरी 2025 l नगरीय निकाय चुनाव 2025 मे वार्ड क्रमांक 38 तात्या टोपे नगर से भाजपा से पार्षद प्रत्याशी तृप्ति कश्यप वार्ड के रहवासियों से सघन जनसम्पर्क कर रही है. क्षेत्र के लोगों का उन पर विश्वास बना हुआ है. वार्ड की मूलभूत समस्या से लोगों ने उन्हें अवगत कराया. निर्वाचित होने के पश्चात् समस्याओं का समाधान करने उन्होंने वार्डवासियों को आश्वास्त किया.
ज्ञात हो की इसके पूर्व भी तृप्ति कश्यप के पति भुवनेश्वर कश्यप पार्षद रह चुके हैँ, उन्होंने अपने कार्यकाल मे वार्ड की विभिन्न समस्याओं जैसे सडक, पानी, बिजली, नाली आदि काम करवाये इसके अलावा आमजन की निजी तकलीफो मे उनके साथ खड़े रहे. इसीलिये आम जनता का विश्वास उन पर बना हुआ है.
अब देखना यह है की जनता जनार्दन का झुकाव किस और होता है. तकलीफ मे खड़े रहने वाले के साथ या अनजाने चेहरे के साथ...
Newshiway24 की ग्राउंड रिपोर्ट
0 Comments