Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बड़ी खबर:कुसुम फैक्ट्री में बड़ा हादसा,चिमनी गिरने से कई मजदूर दबे, राहत कार्य जारी...



बिलासपुर/सरगांव 09 जनवरी 2024।रामबोड़ इलाके की कुसुम फैक्ट्री में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है। लोहा निर्माण करने वाली इस फैक्ट्री की चिमनी अचानक गिर गई, जिससे करीब आधा दर्जन मजदूरों के मलबे में दबने की आशंका है। घटना के बाद दो मजदूर को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब मजदूर फैक्ट्री परिसर में काम कर रहे थे। चिमनी गिरने की आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गई, हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और फैक्ट्री कर्मचारी राहत कार्य में जुट गए है, हालांकि, मलबे में दबे मजदूरों की संख्या को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

मौतों की आशंका, प्रशासन जांच में जुटा


इस हादसे मे तीन मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, प्रशासन ने अभी तक किसी भी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रशासन ने फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

इलाके में दहशत का माहौल

हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था, जिससे इस तरह का बड़ा हादसा हुआ है, मजदूरों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उनकी हालत जानने के लिए परेशान दिखे।

राहत कार्य तेज

प्रशासन और बचाव दल की टीमें मलबे को हटाने और दबे मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही हैं। राहत कार्य में जेसीबी मशीनों और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस ने फैक्ट्री क्षेत्र को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

प्रशासन का बयान

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि राहत कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है और घायलों को उचित इलाज मुहैया कराया जा रहा है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है। रेंज आईजी डॉ संजीव शुक्ला समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। 

हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर किया है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द मलबे में दबे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

0 Comments