Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नशे के कारोबार से बनाई दो करोड़ से अधिक की संपत्ति, पुलिस ने की कार्रवाई...




बिलासपुर 07 जनवरी 2024।बिलासपुर  नशीली दवाओं के अवैध कारोबार से जुड़े आरोपित ने दो करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित की थी, जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। आरोपित ने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में जमीन, दुकानें और अन्य संपत्तियां खरीदी थीं। पुलिस ने संपत्ति की जांच के बाद जमीन, बैंक खातों और शेयर को जब्त कर लिया है। मामला अब सफेमा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि सिविल लाइन पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल सृष्टि कुर्रे को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह गिन्नी जांगड़े और संजीव उर्फ सुच्चा सिंह छाबड़ा से नशीली दवाएं मंगाती थी। पुलिस ने संजीव सिंह को जबलपुर (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा। इसके बाद आरोपित की संपत्ति की जांच शुरू की गई।
जांच में पता चला कि लंबे समय से नशीली दवाओं के अवैध कारोबार से अर्जित धन का उपयोग कर आरोपित ने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में संपत्तियां खरीदीं। इनमें जबलपुर में 4190 वर्गफुट जमीन, महाराष्ट्र के नागपुर में चार दुकानें और जमीन तथा हरियाणा के फरीदाबाद में जमीन खरीदने के लिए 20 लाख रुपये एडवांस शामिल हैं।

फर्जी कंपनी बनाकर संपत्ति को वैध करने की कोशिश

एएसपी अनुज कुमार ने बताया कि आरोपित ने फर्जी कंपनी "छाबड़ा कंस्ट्रक्शन" बनाई थी, जिसके जरिए वह अवैध कमाई को वैध दिखाता था। आरोपित ने रिश्तेदारों के खातों में पैसा जमा कर उसे फर्म के खाते में ट्रांसफर किया और अलग-अलग जगहों पर निवेश किया। पुलिस ने आरोपित और उसकी बहू के बैंक खातों में जमा सात लाख 77 हजार रुपये को भी होल्ड करा दिया है।

नशे का नेटवर्क और सप्लाई चेन

सीएसपी निमितेष सिंह के अनुसार, आरोपित ने नशे का एक व्यापक नेटवर्क बना लिया था। वह पार्सल और बसों के माध्यम से नशीली दवाएं सप्लाई करता था। ऑनलाइन माध्यम से रकम का लेन-देन कर वह खुद को बचाने की कोशिश करता था। पुलिस की कार्रवाई के डर से वह अलग-अलग शहरों में छिपकर रह रहा था।

संपत्तियों का विवरण

जबलपुर में 4190 वर्गफुट जमीन और निर्माणाधीन मकान-दुकान: 65 लाख

नागपुर (महाराष्ट्र) में चार दुकानें और जमीन: 1.08 करोड़

फरीदाबाद (हरियाणा) में जमीन खरीदने के लिए 20 लाख एडवांस

शेयरों में निवेश: 4.96 लाख

बैंक खातों में जमा: 7.77 लाख

Post a Comment

0 Comments