Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुलिस बनकर वर्कशॉप मैनेजर से ठगी, नकली जेवर देकर फरार...



बिलासपुर 31 जनवरी 2025।बिलासपुर सिविल लाइन क्षेत्र के मंगला चौक के पास बाइक सवार दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक कार वर्कशॉप के मैनेजर को ठगी का शिकार बना लिया। युवकों ने जांच के नाम पर उसकी सोने की अंगूठी और चेन ली और बदले में नकली जेवर थमा दिए। जब तक मैनेजर को ठगी का अहसास हुआ, दोनों युवक फरार हो चुके थे। पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंगला शिक्षक कॉलोनी निवासी भुनेश्वर कुमार सूर्यवंशी एक कार वर्कशॉप में मैनेजर हैं। बुधवार, 30 जनवरी की दोपहर करीब 2:30 बजे वे अपने घर भोजन करने जा रहे थे। जब वे मॉल के सामने पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तो बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और बताया कि आगे मर्डर हुआ है। उन्होंने सुरक्षा का हवाला देते हुए सोने के जेवर जेब में रखने की सलाह दी।

इसी बीच, युवकों ने कहा कि उनकी अंगूठी और चेन पुलिस अधिकारी को दिखानी होगी। भुनेश्वर ने ठगों को अपने जेवर दे दिए। उनमें से एक युवक ने अंगूठी और चेन हाथ में लेकर कुछ सेकंड बाद उसे एक कागज में लपेटकर वापस कर दिया और कहा कि वे उनके घर तक साथ चलेंगे। मैनेजर कुछ दूर जाकर पीछे मुड़े तो युवक गायब हो चुके थे। उन्हें संदेह हुआ, तो उन्होंने कागज खोलकर जेवर चेक किए, जो नकली निकले। इसके बाद उन्होंने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सड़क पर ठगी के मामले बढ़े, पुलिस खाली हाथ

शहर में सड़क पर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठग अलग-अलग बहाने बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। इससे पहले भी शहर के तोरवा, सिविल लाइन और कोतवाली क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है।

ऐसे मामलों की जांच और अपराधियों की धरपकड़ के लिए बनी पुलिस की एसीसीयू टीम भी कोई खास सफलता हासिल नहीं कर पाई है।इससे पहले भी कोतवाली थाना क्षेत्र की एक साढ़े तीन लाख की लूट के मामले को एसीसीयू की  टीम पकड़ने में नाकाम साबित हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments