बिलासपुर 20 जनवरी 2024।बिलासपुर अग्रसेन चौक स्थित होटल ईस्ट पार्क में पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेलते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शहर के नामी बिल्डर, व्यापारियों और तंत्रा बार का संचालक समेत होटल का मैनेजर भी शामिल है। सिविल लाइन पुलिस ने कमरे नंबर 405 से इन सभी को हिरासत में लिया और मौके से 3.50 लाख रुपये नकद जब्त किए। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि रविवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल ईस्ट पार्क में जुआ खेला जा रहा है। इसके बाद आईपीएस सुमित धोत्रे के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने होटल में छापा मारा। छापेमारी के दौरान सभी आरोपी प्लास्टिक के क्वाइन पर दांव लगाते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। आरोपियों में शहर के नामी बिल्डर और व्यवसायियों के शामिल होने से देर रात तक जुआरियों को छोड़ने अधिकारियों के पास फोन आते रहे।
पुलिस ने होटल मैनेजर याशीर इकबाल को भी गिरफ्तार कर लिया है और होटल प्रबंधन की भूमिका की जांच शुरू कर दी गई है। सिविल लाइन थाने में सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि होटल में इस तरह का अवैध खेल कितने समय से चल रहा था और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तेजश्वर वर्मा (41), किशोर कुमार ग्वालानी (57) जो एक नामी बिल्डर हैं, रमेश अग्रवाल (68), सुनील कुमार (57), पारूल राय (38), हरवंश लाल (74), शारदा मिश्रा (60), केशव प्रसाद लहरे (50), प्रशांत नारंग (41) जो तंत्रा बार का संचालक है, और राजेंद्र कुमार (65) शामिल हैं।
जुआखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश
इस छापेमारी ने शहर में जुए के अड्डों पर पुलिस की सख्त निगरानी का संकेत दिया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अवैध कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
0 Comments