Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शराब तस्करी में फरार आरक्षक को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार...


बिलासपुर  30 अगस्त 2024।बिलासपुर शराब तस्करी के मामले में बर्खास्त आरक्षक को मोपका पुलिस ने जिला न्यायालय के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपित को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा दिया है।
मोपका चौकी प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि 28 जुलाई की रात सूचना मिली कि एक कार से शराब की तस्करी की जा रही है। इस पर पुलिस की टीम ने चिल्हाटी मोड़ के पास घेराबंदी कर नवीन बोले उर्फ भज्जी और बलराम यादव को गिरफ्तार किया था ।वही आरोपित के कब्जे से पांच बोरियों में 480 पाव देसी शराब जब्त की गई थी।पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वे सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक नीलकमल राजपूत के कहने पर शराब लेकर आ रहे थे। वही जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से पुलिस की वर्दी, आरक्षक का परिचय पत्र और चेकबुक मिला था ।इसे जब्त कर पुलिस ने दोनों आरोपित को जेल भेज दिया था । इधर सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक फरार हो गया था। पुलिस उसके ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरक्षक जिला न्यायालय के पास घूम रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

बिलासपुर एसपी ने कर दिया है बर्खास्त...



शराब तस्करी में नाम आने के बाद आरक्षक अपनी ड्यूटी से फरार हो गया था। इधर पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी थी। बिलासपुर एसपी ने प्राथमिक जांच के बाद आरक्षक नीलकमल राजपूत को निलंबित कर दिया था। इस बीच आरक्षक पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। इसके बाद उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।जिसके बाद आज सरकंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।

Post a Comment

0 Comments