Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों की युवकों ने कर दी धुनाई,दस युवक पुलिस की हिरासत में...



बिलासपुर 27 अगस्त 2024।बिलासपुर रतनपुर के गांधीनगर में देर रात डीजे बजा रहे युवकों को समझाईश देने पहुंची पुलिस की टीम पर युवकों ने हमला कर दिया, हमले में दो जवानों को चोट आई है। वहीं बदमाश युवकों की भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया है।जिसकी सूचना पर कोटा एसडीओपी, रतनपुर थाना प्रभारी समेत पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए थे।पुलिस की टीम ने रातभर छापेमारी कर दस युवकों को हिरासत में ले लिया है। वही फरार कई युवकों की तलाश की जा रही है।

आपको बता दे की जन्माष्टमी पर्व पर गांधी नगर के युवक देर रात डीजे बजाकर नाच गा रहे थे। बताया जाता है कि इनके बीच कई युवक नशे की हालत में भी थे। देर रात पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर डीजे बंद कराने लगी थी, इस पर आयोजन समिति के लोगों ने दूसरी जगहों पर डीजे बजने की बात कहते हुए पुलिसकर्मियों से हुज्जतबाजी करने लगे, साथ ही बेवजह परेशान और रोकटोक का आरोप लगाने लगे,जिस पर पुलिस कर्मियों ने आयोजन समिति के सदस्यों को समझाईश देकर शांत कराने की कोशिश भी की पर  इसी दौरान आयोजन समिति से जुड़े कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से ही हुज्जतबाजी करते हुए झूमाझटकी शुरू कर दी थी, साथ ही पुलिसकर्मियों की धुनाई भी कर दी है, आरक्षक ने इस पूरी घटना का अपने मोबाइल पर वीडियो बनाने लगा,इसे देख युवकों ने आरक्षक के मोबाइल को लूटने की कोशिश की है, साथ ही पुलिस की गाड़ी में पथराव कर दिया था,इधर घटना की जानकारी लगते ही बाइक पेट्रोलिंग पर निकले जवान भी वहां पहुंच गए थे।पुलिस जवानों के आने पर हमलावर बदमाश युवक मौके से भाग गए थे।


कोटा एसडीओपी पहुंची दलबल के साथ...


पुलिस के जवानों पर हुए हमले की जानकारी लगते ही एसडीओपी नुपूर उपाध्याय और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी, इधर रतनपुर थाना प्रभारी और जवान भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए थे। जवानों से जानकारी लेने के बाद पुलिस की टीम ने रात में ही छापेमारी कर हमलावर युवकों की तलाश कर दी थी। रात में ही पुलिस की टीम ने आदित्य सोनी, कैलाश शर्मा और शुभम ठाकुर को पकड़ लिया है।बताया जाता है कि शुभम ने ही युवकों को भड़काकर पुलिस पर हमले के लिए उकसाया था, तीनों युवकों से पूछताछ कर पुलिस की टीम रातभर छापेमारी करती रही है। सुबह तक पुलिस के जवानों ने दस युवकों को पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ कर अन्य हमलावर युवकों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments