बिलासपुर 24 अगस्त 2024।बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस व एसीसीयू की टीम ने जतिया तालाब के पास बैंक के एटीएम में डकैती की योजना बना रहे 11 आदतन बदमाश युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों के कब्जे से पिस्टल, देसी कट्टा, तलवार और फरसा जैसे घातक हथियार भी जब्त किया गया है। युवकों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट और डकैती योजना बनाने के आरोप में कार्रवाई की है।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस की टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग जतिया तालाब के पास बैठकर कोई गंभीर अपराध की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर 11 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।युवकों की तलाशी लेने पर युवकों के पास से देशी पिस्टल,देशी कट्टा मैग्जीन, कारतूस, तलवार और फरसा जब्त किया गया है। पुलिस की टीम युवकों को थाने लेकर आ आई,यहां पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि वे हथियारों के दम पर बैंक के एटीएम में डकैती की योजना बना रहे थे। पूछताछ के बाद युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 310 (4)(5) व आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
भोपाल से खरीदकर लाया हथियार, ससुराल में छुपाया मैग्जीन...
जब पुलिस की टीम ने आरोपित स्वराज कुर्रे से पूछताछ की तो आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसने भोपाल के अवधपुरी में रहने वाले धीरेंद्र सिंह तोमर से पिस्टल खरीदा है। इसके अलावा शहर के मोनू उर्फ पृथ्वीराज ठाकुर, भाेलू उर्फ सुमित जायसवाल और विजय कुमार तोमर ने भी भोपाल से हथियार लेकर आए हैं। आरोपित ने मैग्जीन और कारतूस को अपने ससुराल में छुपा दिया था। आरोपित की निशानदेही पर युवक के ससुराल से पुलिस की टीम ने हथियार जब्त किया गया है।
पकड़े गए शातिर बदमाश:-
01. स्वराज कुर्रे उर्फ कांदा पिता छन्नू कुर्रे उम्र 19 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन
02. राज उर्फ बडे सिदार पिता वासुदेव उम्र 39 वर्ष सिदार निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा
03. मनोज कोशले उर्फ महराज कोशले पिता भुखउ कोशले उम्र 42 वर्ष निवासी मिनी बस्ती
04. दिलीप बंजारे पिता कृष्णा बंजारे उम्र 36 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा
05. विकास उर्फ विक्की बंजारे पिता कृष्णा बंजारे उम्र 24 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा
06. सुभाष कुर्रे उर्फ उडिया पिता छन्नू कुर्रे उम्र 22 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाठा
07. रितेश उर्फ चिन्टू अग्रवाल पिता धनष्याम उम्र 28 वर्ष निवासी कम्पनी गार्डन के सामने मस्जिद गली
08. अश्वनी रात्रे उर्फ राजा पिता सतीश रात्रे उम्र 25 वर्ष निवासी शिवनाथ मार्ग जरहाभाठा
09. विजय कुमार तौमर पिता बुधसिंह तौमर उम्र 62 वर्ष निवासी नगोड़ सतना
10. मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर पिता प्रमोद सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी नया बस स्टैण्ड तिफरा
11. सुमित जायसवाल उर्फ भोलू पिता मुन्ना जायसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी जबड़ापारा सरकण्डा
बदमाशो से जप्त हथियार...
01 नग पिस्टल,
06 नग देशी कट्टा,
02 नग मैगजीन,
10 नग जिंदा कारतूस,
01 नग तलवार, 01 नग चाकू 02 नग फरसा,
10 नग मोबाईल
01 मारूति वेगनआर कार किया गया जप्त
0 Comments