Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, दो युवक की मौके पर ही मौत,तीन की हालत गंभीर...




बिलासपुर 8 मई 2024।बिलासपुर तोरवा क्षेत्र के पावर हाउस के पास मेन रोड में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई है। सड़क हादसे में कार सवार चार से पांच लोग सवार थे ।वही जानकारों की माने तो कार पूरी तरह चिपक गई है । हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार के अंदर फंसे दो से  तीन लाेगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया है।
 दो लोग कार के भीतर ही फंस हुए थे। पुलिस देर रात तक उन्हें निकालने मशक्कत करती रही है।तोरवा क्षेत्र के देवरीखुर्द में रहने वाले कार सवार चार से पांच युवक परिचित का बर्थडे मनाने के लिए गए हुए थे। युवक देर रात बर्थडे मनाकर गाड़ी ग्रे कलर की सियाज कार क्रमांक सीजी 10 एपी 8734 से लौट रहे थे। पावर हाउस के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराते हुए बिजली के पोल को टक्कर मारकर पलट गई। आसपास के लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत ही तेज थी। डिवाइडर से टकराने के बाद कार करीब चार बार सड़क पर पलटी मार कर पलट गई, इसके बाद कार के चारो टायर उपर हो गए, कार के अंदर चार से पांच लोग फंसे हुए थे। आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी थी,साथ ही हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से कार के दरवाजे को किसी तरह खोलकर अंदर फंसे दो से तीन लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया है।कार के अंदर दो लोग फंसे रह गए। घटना की सूचना पर युवकों के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए थे। इस सड़क हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दो से तीन लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।युवकों के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए है जिसके बाद युवकों के स्वजन मौके पर पहुंच गए  है। वही जानकारों  के बताए अनुसार कार सवार युवक देवरीखुर्द के ही रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही युवकों के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। मोहल्ले के लोगों की भीड़ भी मौके पर पहुंच गई। इसके कारण सड़क पर जाम लग गया है। पुलिस की टीम लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने में लगी हुई है। साथ ही स्वजन को समझाईश देकर शांत कराया जा रहा है । इस दौरान कुछ लोग हंगामा कर रहे थे। जिन्हे  पुलिस ने उन्हें मौके से शांत कर  हटाया गया है।

Post a Comment

0 Comments