बिलासपुर 30 मई 2024।बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने शहर में बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने सभी राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों को आदेशित किया है।
इसी दौरान सरकंडा थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ महिलाएं छठघाट के आगे मोपका तोरवा रोड में प्लास्टिक की बोरी में मादक पदार्थ गांजा लेकर ऑटो क्रमांक cg 10 ad 9264 व cg 10 bj 4414 में सवार होकर बैठी है।जिस पर थाना प्रभारी ने उक्त सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अधिकारियों से उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही की,जिस कार्यवाही पुलिस की टीम ने दो सवारी ऑटो में सवार पांच महिलाओं को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ करने पर महिलाओ ने अपना नाम 01. ननकी सिसोदिया पति संजू शिकारी उम्र 35 वर्ष,02. इंदिरा गुआडा पति ललित गुआडा उम्र 35 वर्ष,03. तुलसी शिकारी पति समीर नायक उम्र 22 वर्ष,04. रुकमिला हंटर पति आशीष उम्र 25 वर्ष,05. श्यामा शिकारी पति टिल्लू शिकारी उम्र 40 वर्ष सभी निवासी मटियारी का रहना बताया पुलिस की टीम ने जब इन महिलाओं के पास रखे प्लास्टिक बैग की तलाशी ली तो उसमे से अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया।पुलिस की टीम ने थाना लाकर सभी आरोपी महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सरकंडा तोप सिंह नवरंग, एएसआई,रमेश ओरके, शैलेंद्र सिंह,आर. मनोज बघेल ,रवि यादव,विकाश यादव,राकेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments