बिलासपुर 29 मार्च 2024।बिलासपुर निगम प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा समय समय पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण करने वालों के ऊपर कार्यवाही करती है। वही शुक्रवार को निगम और कोतवाली पुलिस ने पुराना बस स्टैंड में बड़ी कार्यवाही करते हुए, अनिल कबाड़ी की दुकान पर बुल्डोजर चला दिया।
इस कार्यवाही के दौरान निगम कमिश्नर और कोतवाली थाना प्रभारी मौजूद थे,बता दें अनिल कबाड़ी सालों से सूर्या होटल के पास बेखौफ कबाड़ी दुकान का संचालन करता था, जिससे यहां चारो तरफ गंदगी और कबाड़ का सामान फैला रहता था, जिससे यातयात तो बाधित होता ही था साथ ही बस स्टैंड की सुंदरता में कबाड़ का जंग लग चुका था, बता दें विवादित अनिल कबाड़ी के यहां पहले भी कार्यवाही हुई थी, लेकिन बेशर्म कबाड़ी फिर से कबाड़ का व्यापार शुरू कर दिया था पर अब कबाड़ी की दुकान में बुल्डोजर चलने के बाद यहां साफ सफाई करवा कर गार्डन बनाने की बात कही जा रही है। वही शुक्रवार को हुई इस कार्यवाही से अवैध कारोबार करने वालों में दहशत का माहौल है। वही कोतवाली टी आई भी साफ कर दिया है की उनके क्षेत्र में अवैध कारोबार करें वालों की खैर नहीं है।
0 Comments