बिलासपुर 23 मार्च 2024।बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के तिफरा में जनसंपर्क व कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात के दौरान बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने दर्जन भर कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रवेश कराने का दावा किया जिस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिफरा के अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने ही कार्यकर्ताओं को गमछा पहनाकर भाजपा प्रवेश की झूठी वाहवाही लूट रहे हैं धरमलाल उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा प्रवेश करने वालों में एक मात्र त्रिलोकी वर्मा ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री थे जिसे लगभग दो माह पूर्व पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए पद से हटा दिया गया था इनके अलावा भाजपा प्रवेश करने वाले अन्य लोग पहले से ही भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थक थे जिन्हें गमछा पहनाकर बिल्हा विधायक कौशिक जी झूठी वाहवाही लूट कर झूठा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं !
0 Comments