बिलासपुर 14 मार्च 2024।मुंगेली लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु आदर्श आचार संहिता लागू होने की संभावना को देखते हुए आज गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुंगेली के सभाकक्ष में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई, बैठक में समस्त थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक संख्या में फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर स्थाई वारंट तामील करने के संबंध में निर्देश दिया गया। थाना क्षेत्र मे सकिय समस्त निगरानी, गुण्डा बदमाशो की सघन चेकिंग करने एवं अधिक से अधिक संख्या में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, जिला बदर एवं बाऊण्ड ओवर की कार्यवाही करने के संबंध में भी निर्देशित किया गया। ऐसे समस्त व्यक्ति जिनके पास लायसेंसी शस्त्र है उन्हें भी थाने बुलाकर तत्काल शस्त्र जमा करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिले के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो साथ ही दूरस्थ मतदान केन्दो का भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होते ही सकिय होने वाले एसएसटी/एफएसटी टीम के तैयारियो के संबंध में भी चर्चा किया गया। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक लोरमी श्रीमती माधुरी धिरही, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती साधना सिंह, उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक डी.के. सिंह, उप पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु जितेन्द्र कुंभकार एवं जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहें।
0 Comments