बिलासपुर 12 मार्च 2024।बिलासपुर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिलासपुर में सानिध्य फाउंडेशन,रोटरी क्लब बिलासपुर क्वीन के संयुक्त तत्वाधान में साड़ी वाक्थन का कार्यक्रम रविवार को रखा गया था ,जिसमे शहर की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया विभिन्न क्षेत्र में महिलाओं को पुरस्कार दिया गया ,जिसमे हमारी शेल्फ बिलिवर्स महिला समूह को बेस्ट एनर्जेटिक कैटेगिरी के लिए 5,000 का नगद पुरस्कार भेंट कर महिलाओं को सम्मानित किया गया।
सेल्फ बिलिवर्स समूह की सदस्य ,किरण पाठक ,प्रीति ठक्कर,अश्विनी यादव,अंजली दुबे, भारती रावत,रानी त्रिभुवन नाथ सिंह,राधा ठाकुर,दीपा पांडे,गीतांजलि अग्रवाल,सीमा तिवारी एवम सरला शर्मा ने अपनी विजेता होने पर हर्ष जताया है।
0 Comments