Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्व. उषा देवी भंडारी की स्मृति में अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता "विनीत कप 2024" भव्य शुभारम्भ...


बिलासपुर 03 मार्च 2024। बिलासपुर अरपा पार सरकण्डा क्षेत्र में प्रतिवर्ष की तरह आयोजित होने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता जो कि स्व . उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता "विनीत कप 2024" का गौरवशाली 12वां वर्ष का आगाज़ कल 03 फरवरी रविवार  से सीपत रोड एस. ई. सी.एल मुख्यालय के सामने खेल परिसर में हो रहा है ।
                          आयोजन समिति "लाइफ द स्पोर्ट्स एसोसिएशन" के अध्यक्ष श्री ईशान भंडारी जी ने बताया है कि इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता को अपनी माता स्व. उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित का सफल आयोजन पिछले 11 वर्षों से कराते आ रहे है । 
प्रदेश में एकमात्र सबसे ज्यादा इनाम देने वाले व खेल के प्रति लोगो की जागरूकता तथा खेल के लिए मैदान की उपयोगिता को देखते हुए इस बार और अच्छी तरह सजाया गया है  प्रतियोगिता की सारी तैयारी हो चुकी हैं । सभी बाहरी टीम को आमंत्रण के साथ उनका आना शुनिश्चित हैं । सभी टीम की फ़िक्सर तैयार है शहर वासी को कल से चौकों छक्कों की बरसात देखने को मिलेगा । इस प्रतियोगिता में रायपुर के अलावा बाहरी टीमों में भोपाल , इंदौर,ग्वालियर,महाराष्ट्र,झारखण्ड के रांची , भुवनेश्वर ,नागपुर आदि राज्यो की टीमें भाग लेने आती है । 

          हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ईनामों में बढ़ोतरी करते हुए इस बार पुरष्कार 500000रू नगद व कप , द्वितीय पुरस्कार 200000 रू नगद व कप , त्वितीय पुरस्कार (प्लेयर आफ द टूर्नामेंट) इलेक्ट्रिक बाइक , बेस्ट फील्डर स्पोर्ट्स साईकल , बेस्ट बॉलर स्पोर्ट्स साईकल , डिविलियर्स ऑफ टूर्नामेंट (सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ) स्पोर्ट्स साईकल टीम फेयर प्ले अवॉर्ड स्पोर्ट्स साईकल एवम प्रत्येक मैच। में मैन ऑफ द मैच के रूप में आकर्षण पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ।
                         उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि शहर विधायक माननीय अमर अग्रवाल होंगे । अध्यक्षता  राम शरण यादव महापौर भी होंगे । अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक अग्रवाल जी छत्तीसगढ़ शासन आवास संघ के अध्यक्ष है। साथ ही विशिस्ट अतिथि के रूप में रामदेव कुमावत जिला अध्यक्ष भाजपा , विजय ताम्रकार नगर निगम पार्षद , प्रवीण दुबे पूर्व एल्डरमेन , जिला संयोजक

Post a Comment

0 Comments