Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भगवान गणेश की बेशकीमती मूर्ति पर चोरों की नजर, पांचवीं बार हुई चोरी...


बिलासपुर 12 फरवरी 2024।बिलासपुर मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम ईटवा पाली स्थित भगवान भांवर गणेश की बेशकीमती मूर्ति को निशाना बनाते हुए चोरों ने पार कर दिया। इससे पहले भी चोरों ने चार बार मूर्ति को निशाना बनाया है। हर बार चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इससे पहले अगस्त 2022 में चोरों ने घटना को अंजाम दिया था।
मस्तूरी थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने बताया कि ग्राम ईटवा पाली में भगवान भांवर गणेश का प्राचीन मंदिर है। मंदिर में पुरातात्विक महत्व की काले ग्रेनाईट से बनी मूर्ति थी। गांव के लाेग इसकी पूजा अर्चना करते थे। साल 2022 में चोरों ने मूर्ति को चुरा लिया था। इसकी जांच के बाद पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर मूर्ति जब्त कर ली। मूर्ति को गांव में लाकर फिर से स्थापित किया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को गांव के लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना की। सोमवार को जब भक्त मंदिर पहुंचे तो मूर्ति गायब थी। इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई है। इसके बाद अधिकारियों समेत पुलिस की टीम गांव में पहुंच गई है। पुलिस की टीम गांव के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। इसके अलावा चोरी के मामले में पकड़े गए पुराने लोगों की भी जांच चल रही है।

ग्राहक बनकर पुलिस ने पकड़े थे चोर...


करीब दो साल पहले मूर्ति चोरी की घटना के बाद एसीसीयू की टीम मामले की जांच कर रही थी। टीम के आरक्षक गोविंद शर्मा ने ग्राहक बनकर संदेहियों से संपर्क किया। इसके बाद निरीक्षक हरविंदर सिंह और उनकी पूरी टीम ने आरक्षक गोविंद शर्मा के साथ मिलकर चोरों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी की मूर्ति जब्त कर ली थी।जिसके बाद आरक्षक गोविंद शर्मा पर कई आरोप भी लगे थे।आपको बता दे की आरक्षक गोविंद शर्मा उसके बाद से आज तक लाइन हाजिर है,पता नहीं उनके जैसा होनहार आरक्षक अब तक अधिकारियों की नजर में नही आया पाया, जब की बड़ी मेहनत से उसने इस मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी और इस चोरी की घटना को बड़ी आसानी से हल कर दिया था। खैर देखने वाली बात तो अब होगी की अब पुलिस कैसे उन चोरी करने वालो तक पहुंचती है?

Post a Comment

0 Comments