बिलासपुर 28 जनवरी 2024।बिलासपुर शनिवार 27 जनवरी की शाम कोनी थानाक्षेत्र ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर थाने का घेराव कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में गुंडागर्दी हद से ज़्यादा बढ़ गई है।
दरअसल बड़ी कोनी के चाँदा चौक के पास यादव मुहल्ले में चल रहे एक सामाजिक आयोजन में आकर पड़ोस के कुछ नशेड़ी युवकों ने गाली गलौज कर के हंगामा कर दिया। विरोध करने पर उत्पाती युवक धारदार हथियार( चापड़ ) लहराने लगे। मुहल्ले के लोग FIR करवाने थाने पहुचे। मुहल्ले वालों ने बताया कि कई घंटों तक उनकी FIR नहीं लिखी गई। इसी बीच उत्पात मचाने वाले युवकों में से एक चापड़ लेकर थाने में घुस आया और एक ग्रामीण युवक की गर्दन पर हमला करने की कोशिश करने लगा।
कोनी पुलिस तमाशा देखती रही...
थाने के अंदर युवक चापड़ लेकर घुस आया, युवक पर हमले की कोशिश करने लगा, भीड़ ने उसे रोका, आरोपी के हाथ से हथियार छीना, फिर उसे लेकर पुलिस के पास आ गए...इतना सब होता रहा और कोनी पुलिस तमाशा देखती रही।
नशेड़ीयों को काँग्रेस नेता का संरक्षण?...
FIR लिखवाने आए ग्रामीणों ने दबी ज़ुबान में नाम न बताने की शर्त पर बताया कि चापड़ लहराने वाले युवकों द्वारा की गई ये पहली घटना नहीं है उनकी गुंडागर्दी से पूरा मुहल्ला और वहां रहने वाले छात्र बहुत परेशान हैं। रास्ता रोककर मारपीट करना, पैसे छीनना इनका रोज़ का काम है लेकिन कोनी पुलिस कभी इनपर कड़ी कार्रवाई नहीं करती क्योंकि क्षेत्र के एक चर्चित काँग्रेस नेता ने इन्हें संरक्षण दिया हुआ है।
ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ने लगा तो स्थिति को सम्हालने के लिए अन्य थानों से बल बुलाना पड़ा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार लगभग 10 लोगों के नाम से FIR की गई है। अब आरोपियों की तलाश की जा रही है।
0 Comments