बिलासपुर 15 दिसंबर 2023।राजकिशोर नगर क्षेत्र में डिम एन्क्लेव सोसायटी की निर्माणाधीन इमारत में इस्तेमाल के लिए लाई गई एल्युमीनियम की सेंट्रिंग प्लेट बड़ी मात्रा में चोरी हो जाने की शिकायत सरकंडा थाने को प्राप्त हुई थी।
शिकायतकर्ता स्वदिप चौधरी ने पुलिस को बताया था कि अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 10/11/2023 के शाम 07 बजे से 13/12/2023 के सुबह 08 बजे के बीच चोरी को अंजाम दिया गया। कुल 50 नाग एल्युमीनियम प्लेट चोरी हुई है जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है।
प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध अपराध कायम कर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया। गवाहों के बयान के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गई। खमतराई निवासी गणेश सूर्यवंशी और कैलाश सूर्यवंशी ने प्लेटों को चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की सभी प्लेट भी ज़ब्त कर ली हैं। चोरों से अभी पूछताछ की जा रही है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सरकंडा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता,स्पेशल टीम के आरक्षक विकास यादव,राकेश यादव,रवि शंकर यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments