Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

श्रीमति बांधी ने डॉ. बांधी के पक्ष में किया प्रचार, मस्तुरी डोर टू डोर सघन जनसंपर्क...



बिलासपुर 09 नवम्बर 2023।मस्तुरी विधानसभा से श्रीमती बांधी ने मंगलवार को मस्तूरी मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया जिसमे मस्तूरी व वेदपरसदा में जनसंपर्क कर भाजपा को विजयी बनाने की अपील की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ श्रीमती बांधी के धुआंधार प्रचार अभियान को खासा जनसमर्थन मिल रहा है।भाजपा के समर्थन में महिलाओं की टोली प्रचार के दौरान क्षेत्र में विशेषकर महिलाओं से कांग्रेस राज में बढ़ती गुंडागर्दी, नशाखोरी, शराबखोरी एवं महिलाओं को लेकर बढ़ती असुरक्षा के संबंध में जागरुक किया और वर्तमान सरकार पर जमकर प्रहार किया है। बेटी बचाओ आंदोलन, उज्जवला गैस योजना, आवास योजना में महिलाओं को मालिकाना हक, महिलाओं का आरक्षण बिल, परिवार की सुरक्षा, बिजली, सड़क पानी की उपलब्धता, महामारी से बचाव बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विषयों पर, प्राकृतिक धरोहरों का संरक्षण, संस्कृति का संवर्धन की जरूरतों पर राज्य सरकार के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से छत्तीसगढ़ में महिलाओं की दशा में गिरावट आई है।उन्होंने बताया कि यदि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनती है तो शादीशुदा महिलाओं को ₹12000 वार्षिक राशि से लाभान्वित करेगी
भाजपा की सरकार बनने पर महिला सशक्तिकरण के वास्तविक प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान श्रीमती बांधी समेत श्रीमती किरण मिश्रा, संगीता निर्णेजक,रमा मंडल  अंजनाब गौरहा ,विमला गुप्ता ,शीलम विश्वकर्मा सहित भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता शामिल रही ।

Post a Comment

0 Comments