Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने सहयोगियों सहित बनाया रश्मि सिंह के पक्ष में माहौल,दर्जनों ग्रामों में किया सभा को संबोधित...


बिलासपुर 09 नवंबर 2023। बिलासपुर जिले एवं प्रदेश के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने आज तखतपुर विधानसभा में तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर रश्मि आशीष सिंह के विशेष आग्रह अनुरोध पर उनके पक्ष में दर्जनों गांव का उनके साथ दौरा किया, एवं दर्जनों स्थानों पर सभा को संबोधित कर, डॉ श्रीमती रश्मि आशीष सिंह को विजय दिलाने का अनुरोध किया, त्रिलोक श्रीवास के तूफानी दौरे एवं ओजस्वी भाषण से त्रिलोक श्रीवास  उनके सहयोगियों  के इन क्षेत्रों में जमीनी पकड़ से रश्मि आशीष सिंह के पक्ष में एक तरफा माहौल नजर आने लगा है, इस अवसर पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ दीपक कश्यप नीलय शर्मा पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू ,चरण सिंह राज, लोक प्रकाश दिवाकर ,दीपक यादव, शशि प्रकाश केवट, नरोत्तम पटेल, भागवत पटेल, श्यामलाल गढ़वाल ,रामकुमार पटेल, संतोष भोई जयंत यादव संतोष लोनिया बिल्लू यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments