Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तिफरा में धूम धाम से मनाया गया मितानिन सम्मान दिवस..., पार्षद गायत्री लक्ष्मीनाथ साहू ने किया मितानिन बहनों का सम्मान...

बिलासपुर 23 नवंबर 2023।छत्तीसगढ़ में मितानिन बहनों द्वारा मातृ स्वास्थ, शिशु स्वास्थ और पोषण के विषयों पर लगातार सेवाएँ दी जा रही है वे मलेरिया, दस्त, टीबी, कुष्ठ जैसे रोगों से लड़ने में बड़ी भूमिका निभानी शुरू की और आज वे मानसिक स्वास्थ, बीपी, शुगर आदि के लिए भी समुदाय को सेवाएँ से जोड़ रहीं हैं, वे स्वास्थ समस्याओं पर समुदाय की जागरूकता बढ़ाने उचित सलाह देने और सामान्य बीमारियों के लिए प्राथमिक इलाज देने का काम कर रहीं हैं।

 स्वास्थ के अधिकार के साथ-साथ मितानिन बहनें महिला शशक्तिकरण जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी बेहतर कार्य कर रहीं हैं मितानिन बहनों को प्रोत्साहित करने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 23 नवंबर को मितानिन सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी कड़ी में नगर निगम बिलासपुर पार्षद श्रीमती गायत्री लक्ष्मीनाथ साहू द्वारा मितानिन सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तिफरा क्षेत्र की 35 मितानिन बहनों का पुष्पहार पहनाकर तथा श्रीफल व साड़ी भेंट कर सम्मान किया गया है।
 इस अवसर पर पार्षद गायत्री साहू के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू, जोन अध्यक्ष संत सर्वे, ब्लॉक उपाध्यक्ष महेश ठाकुर, प्रताप वर्मा, युकाँ उपाध्यक्ष अक्षय नवरंग, कार्यालय प्रभारी सचिन भवानी, निखिल सिंह, पवन डहरिया, समीर पांडेय, संगीता रजक सहित बड़ी संख्या में मितानिन बहनें उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments