Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी एस बाबा ने विजय केशरवानी और शैलेश पांडे के समर्थन में किया प्रचार...

बिलासपुर 11 नवंबर 2023।बिलासपुर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी  एस सिंहदेव शुक्रवार 10 नवंबर को बेलतरा और बिलासपुर विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बेलतरा क्षेत्र से काँग्रेस के विधायक प्रत्याशी विजय केसरवानी और बिलासपुर से काँग्रेस के विधायक प्रत्याशी शैलेश पांडे के लिए प्रचार किया।

बेलतरा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में उन्होंने विजय केसरवानी के पक्ष में प्रचार करते हुए लोगों से मिलकर काँग्रेस की योजनाओं और छत्तीसगढ़ में हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। बाबा ने कहा कि छत्तीसगढ़ काँग्रेस का घोषणापत्र आपके सामने है बेलतरा क्षेत्र में विकास कार्यों में तेज़ी लाने के लिए उन्होंने विजय केसरवानी विजयी बनाने की अपील की।

इसी तरह बिलासपुर के गांधी चौक क्षेत्र में चुनावी रैली में शामिल होकर उन्होंने काँग्रेस के विधायक प्रत्याशी शैलेश पांडे के लिए लोगों से वोट मांगा।

Post a Comment

0 Comments