बिलासपुर 14 अक्टूबर 2023।बिलासपुर कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरतराई में चाकू दिखा कर ग्रामीणों को डरा रहे एक युवक को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कोटा थाना प्रभारी तोप सिंग नवरंग ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर नजर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा असामाजिक तत्वों और समाज में शांति भंग करने वाले लोगों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही किए जाने निर्देश दिया गया है। इसी दौरान शनिवार को कोटा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पिपरतराई चौक में एक अज्ञात व्यक्ति चाकू लहराकर लोगों को डरा धमका रहा है। जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम भेज कर ग्राम पीपरतराई के चौक में सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराते हुए आरोपी भूपेंद्र गिरी के कब्जे से चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट का जुर्म दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments