Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पण्डित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में, सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन, 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक...


बिलासपुर 30 अक्टूबर  2023।लासपुर पण्डित सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर चलाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह (30 अक्टूबर 2023 से 5 नवम्बर 2023 ) के अंतर्गत भ्रष्टाचार का विरोध करें: राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें, के तहत 30 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को प्रातः 11.00 बजे सत्य निष्ठा प्रतिज्ञा का आयोजन प्रशासनिक भवन के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव एवं CIQA निदेशक प्रो. शोभित बाजपेयी जी एवं शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र- समाजकार्य विभागाध्यक्ष डॉ. सजीव कुमार लवानियां के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कुलपति जी के द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के विरोध में सत्य निष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई गई। माननीय कुलपति जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहना चाहिए व अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। माननीय कुसचिव महोदया जी के द्वारा समाज में मूल्य परिवर्तन का संदेश दिया गया साथ ही प्रो. बाजपेयी के द्वारा व्यवहार शुचिता पर प्रकाश डालते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल जी का स्मरण किया। कार्यक्रम के अंत डॉ. संजीव कुमार लवानियां जी द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया तथा कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

Post a Comment

0 Comments