बिलासपुर 21 अक्टूबर 2023।बिलासपुर ट्रेनों के जरिए अवैध मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले तस्करों पर जीआरपी की टीम ने एक बड़ा एक्शन लिया है। टीम ने ट्रेन के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ गाँजे की तस्करी करने वाले एक आरोपी को अपने कब्जे में लेकर गाँजे की बड़ी खेप को बरामद किया है।
दरअसल, जीआरपी पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ गाँजे की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में खपाने के फिराक में प्लेटफार्म नंबर 4-5 में बैठा हुआ है। जीआरपी ने उत्तर प्रदेश निवासी विमलेश कश्यप को संदिग्ध मानकर पूछताछ की तो उसके कब्जे से पुलिस ने दो बैग में 15 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि अवैध गाँजे की कीमत 3 लाख रुपये है। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments