Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एशिया कप में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला छोटा सटोरिया गिरफ़्तार, ज़िले में एक्टिव बड़े सटोरियों पर पुलिस और ACCU मेहरबान...


बिलासपुर 07 सितंबर 2023।बिलासपुर,क्रिकेट मैच एशिया कप पर सट्टा खिलाने के आरोप में सरकंडा पुलिस व एसीसीयू की टीम ने राजकिशोर नगर से सागर चेतवानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस लगातार जुआ, सट्टा के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की राजकिशोर नगर में सागर चेतवानी नाम का सटोरिया ऑनलाइन खिलाड़ियों को जोड़कर सट्टा खिला रहा है। जिसके बाद पाकिस्तान व बंगलादेश के बीच चल रहे वनडे मैच में सट्टा खिलाते हुए सागर चेतवानी के ठिकाने पर पुलिस ने रेड कर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सटोरिया के पास से पुलिस ने 16 नग मोबाइल, एक नग लैपटॉप, सैमसंग का टीवी, सेट टॉप बॉक्स, 2450 रुपए नगद, एक रिकॉर्डर, कैलकुलेटर आदि बरामद किया गया है।आरोपी के पास से पुलिस ने लगभग एक करोड़ रुपए का सट्टा पट्टी भी जप्त की है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।


नामी सटोरियों पर ACCU मेहरबान क्यों?...

बता दें कि शहर में क्रिकेट मैच शुरू होते ही शहर के नामी सटोरिए एक्टिव हो जाते हैं और अपने काम में लग जाते हैं ऐसे कई नाम हैं जो शहर में खुलेआम क्रिकेट सट्टे के सटोरियों के नाम से जाने जाते हैं जिन पर पुलिस के द्वारा कई बार कार्यवाही भी की जा चुकी है। लेकिन पिछले कई सालों से इन सटोरियों तक आखिर पुलिस क्यों नही पहुंच पा रही है ये बात समझ से परे है?

कई थानाक्षेत्रों में चल रहा ऑनलाइन सट्टा...

सूत्रों की मानें तो सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाला एक नामचीन सटोरिया इन दिनों एशिया कप में एक्टिव है जो खुलेआम क्रिकेट सट्टे का काम कर रहा है लोगों को इसकी ख़बर भी है लेकिन पुलिस और ACCU इस अवैध काम से अंजान बनी हुई है। इस अनजाने पन के दो ही कारण हो सकते हैं पहला तो ये कि ACCU अपनी जिम्मेदारियों के प्रति उदासीन है और उसका सूचनातंत्र कमज़ोर है या और दूसरा ये कि शायद विभाग के कुछ लोगों और सटोरियों के बीच कोई समझौता हो गया हो कि तुम कमाओ और हमारा भी ध्यान रखना।

सूत्र बताते है कि सरकंडा क्षेत्र का एक सटोरिया पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नंबरों की सट्टा पट्टी का काम करता था लेकिन जब से बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पदभार ग्रहण किया है तब से सट्टा का कारोबार बंद कर दिया है और अब ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर रहा है। लेकिन पुलिस उसपर कार्रवाई नहीं कर रही है।शहर में और भी कई नामी सटोरिए हैं जो अब भी सट्टे का काम जोरो से कर रहे हैं। शहर के सिटी कोतवाली ,सिविल लाइन, तोरवा, तारबहार और सरकंडा थाना क्षेत्र में सटोरिए सक्रिय हैं जिसके बाद भी पुलिस इन नामी सटोरियों तक नहीं पहुंच पाती बात समझ से परे है कि आखिर इन नामी सटोरियों तक पुलिस के हाथ क्यों नही पहुंचते?

Post a Comment

0 Comments