बिलासपुर 30 अगस्त 2023। बिलासपुर,महादेव की पवित्र नगरी कवर्धा भोरमदेव को कुछ पैसों के लालची जुआरी और पुलिस विभाग के कुछ सेटिंगबाज लोग अपवित्र और बदनाम करने की काली करतूत को अंजाम दे रहे हैं। भोरमदेव मंदिर के आसपास जगह बदल बदल कर बड़े स्तर का जुआ फड़ चलाया जा रहा है, इस जुआ फड़ में शराब के भी दौर चलते हैं। सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के कुछ पुलिस कर्मियों के संरक्षण में ये फड़ संचालित हो रहा है।
छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने जुआ, सट्टा और अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने प्रदेशभर के उच्च पुलिस अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किए हुए हैं।
(तीन महीने बनाई गई वीडियो की फोटो)
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कवर्धा जिले के ग्राम पिपरिया थाना क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा खुलेआम मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक जुआरी ने बताया कि कवर्धा जिले में प्रतिदिन अलग - अलग जगह बदल कर बड़े स्तर का जुआ फड़ संचालित किया रह है। जिसकी शिकायत ग्रामवासियों के द्वारा पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से भी की गई है जिसके बाद भी पुलिस प्रशासन इस जुआ फड़ पर कार्रवाई नही कर रहा है। जानकारी के मुताबिक विगत तीन महीने पहले इसी जुआ फड़ का वीडियो कवर्धा पुलिस अधीक्षक को भी भेजा गया था। बात समझ से परे है कि पुलिस अधीक्षक के पास वीडियो भेजने के बाद भी उक्त जुआ फड़ पर कोई कार्यवाही नहीं की गई ? जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है।
सूत्रों की माने तो जुआ संचालक को जुआ में कार्यवाही की खबर पहले ही मिल जाती है। आजकल जुआ संचालक पर्यटन स्थल सरोदा बांध के पास, तीर्थ स्थल भोरमदेव के आसपास क्षेत्र में जुआ फड़ की जगह को बदल बदल कर खिलाया जा रहा है।
अब देखने वाली बात ये है कि इस खबर के बाद पुलिस प्रशासन इस जुआ फड़ पर कोई कार्यवाही करता है या नही?
0 Comments