Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मेडिकल स्टोर से काम कर घर लौट रही युवती से कुद्दुदंड के बदमाश ने की मारपीट,छेड़छाड...,सिविल लाइन पुलिस ने कुछ देर में ही आदतन बदमाश युवक को किया गिरफ्तार...



बिलासपुर 25 अगस्त 2023। बिलासपुर मेडिकल स्टोर से घर जा रही युवती से बदमाश युवक गोलू दुबे छेड़छाड़ करते हुए की मारपीट,आपको बता दे की किराए के मकान पर रहने वाली युवती जो की मेडिकल स्टोर में काम करती है,बुधवार की रात 10 बजे मेडिकल स्टोर से काम करके अपने घर जा रही थी की कुदुदंड चांदनी चौक में रहने वाला बदमाश गोलू दूबे युवती से रास्ता रोक कर छेड़छाड़ करने लगा युवती के विरोध करने पर बदमाश ने युवती का पीछा करते हुए युवती के घर तक जा पहुंचा जब युवती घर का दरवाजा बंद करने लगी तो बदमाश युवक ने युवती के घर के अंदर घुसकर दरवाजे को जोर से लात मारी जिससे युवती के माथे पर चोट लग गई जिसके बाद मकान मालिक व आस पास के लोगो के आ जाने पर बदमाश युवक भाग गया था।जिसकी शिकायत युवती ने रात में ही सिविल लाइन थाने में की, पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने 456,354,354घ,294,506,323, भादवि का अपराध दर्ज कर आदतन  बदमाश गोलू दुबे को तत्काल गिरफ्तार अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

Post a Comment

0 Comments