Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सर्वे करने के नाम पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और काटने का कार्य कर रहे युवक, युवती को कांग्रेस नेताओं ने पकड़ सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया...


बिलासपुर 30 जुलाई 2023।बिलासपुर वार्ड नं. 32 शहीद विनोद चौबे नगर भाग संख्या 94 के अंतर्गत 3 युवकों द्वारा सर्वे के नाम पर मतदाता सूची जोड़ने और काटने का काम किया जा रहा था। ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन को जानकारी मिली मौके पर पहुंचकर उन्होंने युवको से पूछताछ की मास्टर टेनर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, पूर्व पार्षद तैय्यब हुसैन को बुलाया और सर्वे की जानकारी दी तैय्यब हुसैन और जावेद मेमन ने पूछताछ की तो संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे सकें उन्होंने मौके से ही एस.डी.एम. से बातचीत की और सर्वे करने वाले तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। तैय्यब हुसैन ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने और काटने का काम 2 अगस्त से प्रारंभ होगा। उससे पूर्व यह काम अवैधानिक हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने और काटने का काम स्वयं मतदाता करेंगे या राजनीतिक दलों के अधिकृत बी.एल.ए. करेंगें।
ज्ञापन सिविल लाइन के सी.एस.पी. आई.पी.एस. संदीप पटेल, टी.आई. परवेश तिवारी को सौंपा गया और कार्यवाही की मांग की गई ज्ञापन सौंपते वक्त तैय्यब हुसैन, जावेद मेमन, मोती थारवानी, कांशी रात्रे, रामा बघेल, फैजान, अयाज हुसैन, मो. रिजवान, कामरान मेमन सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments