Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

थाना तारबाहर की कार्यवाही, नाबालिग को भगाने के मामले में कप्तान साहेब के आदेश पर कार्यवाहीl पर कब लगेगा विराम इस क्षेत्र से जुआ , सट्टा और अवैध कबाड़ का कारोबार ?

बिलासपुर 14.05.2023 ।  प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था , कि उसकी  नाबालिग बालिका को अज्ञात व्यक्ति में  बहला-फुसलाकर भगा ले गया। रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देननुसार  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में तारबाहर थाना प्रभारी  मनोज नायक के नेतृत्व में विवेचना के तहत में लगातार पतासाजी कर बालिका को सुमित कुमार साहू पिता तोप सिंह साहू उम्र 19 वर्ष निवासी करहुल थाना सिमगा, बलोदा बाजार के कब्जे से बरामद कर लिया  गया है।

मामले में आरोपी द्वारा बालिका को बहलाकर 
भगा ले जाकर अनाचार करना पाए जाने से मामले में धारा 366,376 IPC, 4,6 POCSO एक्ट जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

थाना  प्रभारी निरीक्षक तारबाहर मनोज नायक, सउनि अल्फांस टोप्पो, प्रधान आरक्षक प्रफुल्ल, आरक्षक संदीप शर्मा, मुरली, राहुल, बबलू, अजय, महिला आरक्षक पुर्णिमा यादव का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments