जगह जगह बिकते नशीते इंजेशन, naitra के नशीले टेबलेट इत्यादि अन्य ड्रग्स पर विराम लगाया। आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की। आम जन को नशे से दूर रहने एवम नशे से सम्बन्धित सामाग्री बेचने पर प्रतिबंध लगाया। साथ ही कठपूतली एवम नाट्य मंच से लोगों को नशे से दूर रहने प्रेरित किया।
साथ ही जुआ, सट्टा और अवैध कबाड़ के कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्यवाही कर बिलासपुर पुलिस का नाम गौरव से ऊंचा उठा दिया। इसमे पुलिस कप्तान साहेब के सहयोगी थाना प्रभारी परिवेश तिवारी, फैजुल शाह, मनोज नायक, सुनील तिर्की, सागर पाठक, प्रदीप आर्य, भारती मरकाम समेत अन्य सभी थानों के प्रभारी और स्टाफ शामिल हैं।
बिलासपुर अब अपराध का गढ़ नही बल्कि अपराधियों को सुधारने की कार्यशाला बन रही है। इसी गति से यदि ट्रैफिक सिग्नल के संबंध में भी काम हो तो हमारा शहर सुंदर शहर बन जायेगा। जगह जगह लगाए गए बेवजह के ट्रैफिक सिग्नल ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं। जाम करने वाले सिग्नलों को यदि हटा दिया जाए आम जनता को राहत मिलेगी।
नया कीर्तिमान रचने में कृपया बिलासपुर पुलिस का सहयोग करें।
0 Comments