बिलासपुर 21 मई 2023।आधुनिक भारत के रचैयता, युवाओं को समर्पित जिनका जीवन ऐसे युवा प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर आज बिलासपुर विधानसभा के विभिन्न राजीव युवा मितान क्लब द्वारा अपने वार्ड - मोहल्लों में रक्त प्रशिक्षण शिविर एवं रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
विधमसभा समन्वयक शिबली मेराज खान ने बताया की युवा मितान क्लब के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सभी मितान साथी अपने मोहल्ले में रक्त प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर सभी को उनका ब्लड ग्रूप, हीमोग्लोबिन, शुगर, बीपी चेक कर उन्हें उसकी रिपोर्ट सौंपी गयी।रक्तदान हेतु समस्त नागरिकों को जागरूक किया गया और उनके नाम मोबाइल नम्बर का एक रेजिस्टर बना सभी क्लब का “रक्तदाता पंजी” बनाए जाने का कार्य प्रारम्भ किया गया।
युवा मितान के साथियों ने स्वेच्छा से रक्तदान हेतु स्वयमेव ही आगे बढ़कर रक्तदान किया।रक्तदान महादान है और इस पुनीत कार्य को करने समस्त युवा मितान क्लब के साथियों ने अपना पूर्ण सहयोग देने बात रखी। आज सबेरे से ही शहर के विभिन्न मितान क्लबों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से वार्ड 65 बँधवापरा सरकंडा के क्लब अध्यक्ष चितरंजन सिंह राजपूत, रमेश वर्मा, वार्ड 41 तोरवा क्षेत्र के अध्यक्ष मीनू सूर्यवंशी, जोगेंद्र रजक,वार्ड 59 चांटीडीह के नंदकुमार तिवारी,मोहम्मद शाहिद वार्ड 69 रेल्वे क्षेत्र के शेख़ मिराज आदि विभिन्न क्लबों के पदाधिकारीयों उपस्थित थे।
0 Comments