बिलासपुर 12 मई 2023।छत्तीसगढ़ सीएम के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जिले के मस्तूरी विधानसभा के बाद बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अकलतरी में आयोजित कार्यक्रम और रीपा प्रोजेक्ट के अवलोकन के दौरान जिले के दो दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के बीच नोक झोंक की खबर सामने आई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम के साथ चलने की बात को लेकर पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी आमने सामने हो गए, हल्की नोक झोंक से शुरू हुई यह बात आगे बढ़कर धक्का मुक्की तक जा पहुँची लेकिन इसी बीच अन्य कांग्रेसियों ने मौके पर दोनों को समझाते हुए मामले को शांत कराया, फ़िलहाल यह पहला मौका नही है जब कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी कार्यक्रमों में एक दूसरे से ही ऐसे न भीड़े हो ऐसे कई वाकिये सामने आ चुके है, जिसकी साफ वजह पार्टी में चल रही गुटबाजी को दर्शाती है। आगामी विधानसभा चुनाव में इस गुटबाजी के नफे नुकसान का सीधा असर परिणामों को प्रभावित कर सकता है।
0 Comments