Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध थाना तारबाहर की कार्यवाही में 2 आरोपी गिरफ्तार , 6110 रुपए जप्त

बिलासपुर 26 मई 20203 l पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जुआ, सट्टा आनलाइन जुआ पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

 निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल , नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन पटेल भा.पु.से. के मार्गदर्शन में मुखबिर से सूचना पर रंजित एवम डी श्रीनिवाश को अंको के माध्यम से लोगो से रूपये पैसे का दांव लगाकर कल्याण एवं भूतनाथ पर सट्टा पट्टी लिखते एवं खिलाते हुए पकडा गया।


गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक, प्रधान आरक्षक सूरज तिवारी, प्रफुल्ल सिंह,   अशोक नामदेव, आरक्षक संदीप, बबलू, मुरली शामिल रहे।

शहर में इन दिनों जुए और सट्टे का कारोबार फिर से पैर पसार रहा है। संवेदनशील अधिकारी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। पुलिस कप्तान की यह योजना अंतिम चरण तक पहुंचे इस के लिए आम जन, संगठन, और अन्य गैर सरकारी संस्थाओं का भी हाथ है। B k manju दीदी ने तो साफ कहा है कि नशे से मुक्ति ही जीवन का मूलमंत्र है । इसे हमें अपनाना चाहिए।

अब देखना यह है की पुलिस अपनी भूमिका निभा रही है और हम पुलिस को कितना सहयोग कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments