जिले के एस पी मतलब संतोष सिंह जिन्होंने निजात अभियान के तहत नशे से दूर रहने युवाओं को सीख दी वहीं सुदूर वन क्षेत्र में बच्चों को गणित की शिक्षा भी दी।
हमारा जिला अब नारकोटिक्स से मुक्त हो रहा है। जगह जगह चेकिंग अभियान चलाकर इन दौड़ती भागती सड़को पर अत्यधिक स्पीड में गाड़ी चलाने मिस फायरिंग करने एवम नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही पुलिस की विभाग की सराहना है। जो पपुलिस कप्तान साहेब के निर्देशन और विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की वजह से संभव हो रहा है।
0 Comments